चट्टोग्राम: कप्तान मोमिनुल हक़ (115) के शानदार शतक से बांग्लादेश को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत की उम्मीद दिखाई देने लगी है। बांग्लादेश ने चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 रन पर घोषित कर वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 395 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए विंडीज ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। विंडीज को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 285 रन की जरूरत है जबकि बंगलादेश को सात विकेट की जरूरत है।
कप्तान मोमिनुल हक ने 31 और मुशफिकुर रहमान ने 10 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मोमिनुल ने 182 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 115 रन बनाये। विकेटकीपर लिटन दास ने 112 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 69 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से 140 किलो वजनी ऑफ स्पिनर रहकीम कोर्नवाल ने 81रन देकर तीन विकेट और जोमेल वारिकेन ने 57 रन पर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट 20, जान कैम्पबेल 23 और शेयने मोस्ली 12 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय एनक्रूमाह ब्रोनर 15 और काइल मेयर्स 37 रन बनाकर क्रीज पर थे। विंडीज के तीनों विकेट ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने लिए।(वार्ता)