ICC Women World Cup: गत विजेता इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार, इंडीज की दूसरी जीत

बुधवार, 9 मार्च 2022 (12:54 IST)
महिला वनडे विश्वकप लगातार रोमांचक होता जा रहा है। साल 2017 में वनडे विश्वकप चौथी बार अपने नाम करने वाली इँग्लैंड की टीम साल 2022 में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब वेस्टइंडीज से भी इंग्लैंड टीम मैच हार बैठी है।
Koo App
There have been some superb matches in the women’s World Cup so far. West Indies defeated England, one of the pre tournament favourites, in a thrilling game today. The tournament promises to be very closely contested. #cricketonkoo - Gaurav Kalra (@GK75) 9 Mar 2022
वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो यह विश्वकप उन्होंने जैसा सोचा था उससे कहीं ज्यादा अच्छा गुजर रहा है। अपने पहले मैच में ही रोमांचक अंदाज में न्यूजीलैंड को हराने वाली वेस्टइंडीज ने लगभग ऐसे ही रोचक मैच में गत विजेता इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया।
Koo App
Congratulations West Indies women on an incredible win  Not for nothing they say catches win matches. This catch from Deandra Dottin will take some beating! #WIvENG #CWC22 - Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 9 Mar 2022
इस मैच के बाद वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बंधती हुई दिखाई दे रही है वहीं इंग्लैंड के उम्मीदें धूमिल होती हुी दिख रही है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम ने डिएंड्रा डोटिन (64 गेंद में 31 रन) और हेली मैथ्यूज (58 गेंद में 45 रन) के बीच 81 रन की साझेदारी के बावजूद 50 ओवर में छह विकेट पर 225 रन ही बनाये।

जवाब में इंग्लैंड को सोफी एस्सेलेटोन (नाबाद 33) और केट क्रॉस (27) ने लगभग जीत तक पहुंचा ही दिया था लेकिन 47 . 4 ओवर में पूरी टीम 218 रन पर आउट हो गई।वेस्टइंडीज ने अपने दोनों मैच जीत लिये हैं और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड लगातार दो हार के बाद आठ टीमों में छठे स्थान पर है।

कैरेबियाई टीम की शुरूआत धीमी रही । डोटिन और मैथ्यूज ने पहले 20 ओवर संभलकर खेला लेकिन बिना किसी नुकसान के 81 रन से स्कोर तीन विकेट पर 81 रन हो गया और 26 . 1 ओवर में चार विकेट 98 रन पर गिर चुके थे।

इसके बाद शेमाइन कैंपबेल (80 गेंद में 66) और चेडान नेशन (74 गेंद में 49 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 123 रन जोड़े।‘प्लेयर आफ द मैच ’ कैंपबेल ने अपनी पारी में चार और नेशन ने तीन चौके लगाये।बायें हाथ की स्पिनर एस्सेलेटोन ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये।

जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत भी खराब रही और उसके चार विकेट 72 रन पर गिर गए। उसका स्कोर 36वें ओवर में आठ विकेट पर 156 रन था । इसके बाद एस्सेलेटोन और क्रॉस उसे जीत के एकदम करीब ले गए। आखिरी तीन ओवर में इंग्लैंड को नौ ही रन चाहिये थे और उसके दो विकेट बाकी थे।

क्रॉस अगले ओवर में रन आउट हो गई और तीन गेंद बाद आन्या श्रुबसोले को स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने बोल्ड कर दिया।वेस्टइंडीज के लिये तेज गेंदबाज शामिलिया कोनेल ने 38 रन देकर तीन विकेट लिये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी