पंत ने 33 गेंदों में 28 रन बनाए। पंत को सिर पर गेंद लगने के बाद मैदान पर तुरंत उपचार की जरूरत नहीं पड़ी थी और वे खुद से अकेले ही ड्रेसिंग रूम चले गए, लेकिन दोनों पारियों के बीच ब्रेक के दौरान उनकी समस्या का पता चला। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 2 ओवर बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंत के बारे में सबसे पहले जानकारी दी।
बीसीसीआई ने बताया है कि पंत दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं और तीसरे मैच में उनकी उपलब्धता इस बात पर निर्भर करेगी कि वे इलाज से कितने ठीक हो पाते हैं। बीसीसीआई ने पंत के लिए किसी विकल्प की घोषणा नहीं की है जिससे साफ है कि कीपिंग की जिम्मेदारी राहुल ही संभालेंगे। पंत अब बेंगलुरु में एनसीए जाएंगे, जहां तीसरा वनडे खेला जाना है।