दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत के लिए क्रिकेटर्स और फैंस कर रहे हैं प्रार्थनाएं

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (12:14 IST)
भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोटें आई हैं।
 
पच्चीस वर्ष के पंत के करीबी सूत्रों ने बताया कि रुड़की में अपने घर जा रहे क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।उन्होंने बताया कि पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
 
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा ,‘‘ पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई।’उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है।’’
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार आपात ईकाई में पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ पहले एक्सरे के अनुसार कोई हड्डी नहीं टूटी है और कार में आग लगने के बावजूद वह कहीं से जले नहीं हैं । उन्हें माथे पर , बायीं आंख के ऊपर, घुटने में और पीठ में चोट लगी है ।’’
 
ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों और फैंस ने ऋषभ पंत की सलामती की दुआ की।  इसके अलावा जय शाह ने भी उनके स्वास्थ की कामना की। सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी और महिला क्रिकेटरों ने भी ऋषभ पंत के लिए चिंता जाहिर की।’
 
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘ तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।मेरी प्रार्थनायें तुम्हारे साथ है ।’’
 
भारत के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘ऋषभ पंत के लिये प्रार्थना । शुक्र है कि वह खतरे से बाहर है । उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना ।’’
 
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ,‘‘ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना । बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाओ ।’’भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह पूरा उपाय कर रहे हैं कि पंत को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले ।
 
बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा ,‘‘ बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले ताकि वह इस स्थिति से बाहर निकल सके।’’उन्होंने कहा ,‘‘ बीसीसीआई पंत के परिवार के संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी प्रार्थनायें ऋषभ के लिये । उम्मीद है कि वह जल्दी स्वस्थ होगा । हम उसे पूरा सहयोग करेंगे ।’’
 
पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कहा ,‘‘ ऋषभ के लिये प्रार्थना । जल्दी स्वस्थ हो जाओ कप्तान ।’’
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने लिखा ,‘‘ उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे भाई । आपके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा हूं ।’’
 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ट्वीट किया ,‘‘ पंत के लिये दुआ कर रहा हूं ।’’वहीं तेज गेंदबाज हसन अली ने लिखा ,‘‘ उम्मीद है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है । पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ । ईंशाअल्लाह जल्दी ही मैदान पर उतरोगे ।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी