लॉर्ड्स में होगा महिला 'विश्व कप 2017' का फाइनल

सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (18:48 IST)
दुबई। इंग्लैंड की मेजबानी में अगले वर्ष 26 जून से 23 जुलाई के बीच होने वाले महिला विश्व कप का फाइनल क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट समिति की अध्यक्ष क्लेयर कोनोर ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईसीसी महिला विश्व कप काफी ख्याति पा रहा है और जहां कहीं भी एकदिवसीय मैच खेले जाते हैं, उस मैच के परिणाम विश्व कप में जगह बनाने के लिए काफी अहम माने जाते हैं। 
 
पिछली महिला एशेज सीरीज में दर्शकों की अच्छी-खासी संख्या देखी गई थी और हमें उम्मीद है कि विश्व कप में भी दर्शकों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिलेगी। 
 
विश्व कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम कम से कम 1 बार एक-दूसरे से भि़ड़ेंगी। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और सेमीफाइनल की विजेता दो टीमें खिताब के लिए 23 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में आमने-सामने होंगी।
 
इंग्लैंड में ही सबसे पहले वर्ष 1973 में महिला विश्व कप का आयोजन किया गया था। इसके बाद 1993 में भी क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड की मेजबानी में इसका आयोजन किया गया था और इंग्लैंड की टीम दोनों बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रही थी। इंग्लैंड की टीम 2009 में भी सिडनी में इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें