महिला विश्व कप फाइनल से पहले क्या बोलीं मिताली...

रविवार, 23 जुलाई 2017 (07:54 IST)
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने उम्मीद जताई है कि रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में यहां रनों का अंबार लगेगा।
 
मिताली ने कहा, 'हमें लाडर्स पर उतना खेलने का मौका नहीं मिलता। पिछली बार मैने यहां खेला तो मैदान का ढलान मेरे दिमाग में नहीं था। यदि आप इन बातों पर गौर करने लगे तो क्रिकेट के बेसिक्स भूल जायेंगे।' 
 
भारत ने पहले मैच में 281 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी रनों की बौछार हुई। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पूल मैच में सात विकेटपर रिकॉर्ड 377 रन बनाए थे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें