महिलाओं के एशिया कप में भारत-पाक के बीच मैच होगा : पीसीबी सूत्र

गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (19:42 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने कहा कि भारत ने 25 नवंबर से थाईलैंड में होने वाले महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए सहमति दे दी है।
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए वह आईसीसी से बात करेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के मैचों का आयोजन नहीं किया जाए। इसके बाद एशिया कप के इस मैच पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए थे।
 
लेकिन पीसीबी सूत्रों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत ने पाकिस्तान के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने पर सहमति दे दी है। सूत्र ने कहा कि हमने केपटाउन में पिछली आईसीसी बैठक में बहुत कड़ाई से इस मामले को उठाया था और भारत ने कहा कि उसे द्विपक्षीय सीरीज में हमारे साथ खेलने में आपत्ति थी लेकिन वह आईसीसी टूर्नामेंट में खेलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी दल के प्रमुख नजम सेठी ने भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर ठाकुर के बयान की अखबार की क्लिपिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग सौंपी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें