महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट : हरमनप्रीत और मंधाना में होगा खिताबी मुकाबला

रविवार, 8 नवंबर 2020 (18:22 IST)
शारजाह। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली गत चैंपियन सुपरनोवास और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स के बीच सोमवार को महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। सुपरनोवास के लिए शनिवार को ट्रेलब्लेजर्स के साथ करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें सुपरनोवास ने अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।

सुपरनोवास की इस जीत से मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी की टीम बाहर हो गई। तीन टीमों के इस टूर्नामेंट में लीग मैचों के बाद ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवास और वेलोसिटी के एक बराबर दो-दो अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि वेलोसिटी को बाहर हो जाना पड़ा। वेलोसिटी को अपने दूसरे मैच में मात्र 47 रन पर लुढ़कने का खामियाजा उठाना पड़ा।

पहले मैच में मिताली की वेलोसिटी टीम ने गत चैंपियन सुपरनोवास को हराया। दूसरे मैच में मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को मात्र 47 रन पर ढेर कर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। तीसरे लीग मैच में सुपरनोवास ने ट्रेलब्लेजर्स को हरा दिया।

सुपरनोवास ने छह विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर ट्रेलब्लेजर्स को पांच विकेट पर 144 रन पर रोक कर फाइनल का टिकट कटा लिया। सुपरनोवास के पास अब इस टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक बनाने का मौका रहेगा, जबकि ट्रेलब्लेजर्स पहली बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

सुपरनोवास ने 2018 के पहले संस्करण में ट्रेलब्लेजर्स को तीन विकेट से हराकर खिताब जीता था। सुपरनोवास ने 2019 के दूसरे संस्करण में वेलोसिटी को चार विकेट से हराकर खिताब जीता था। तीसरे संस्करण के फाइनल में सुपरनोवास के सामने फिर ट्रेलब्लेजर्स हैं। दोनों के बीच आखिरी लीग मैच दिलचस्प रहा था और दोनों के बीच फाइनल भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
हरमनप्रीत करो या मरो के मुकाबले में जीत से उत्साहित नजर आ रही हैं और उनका कहना है कि टीम खिताबी हैट्रिक के लिए उतरेगी। दूसरी तरफ ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान मंधाना ने कहा कि टीम इस बार खिताब जीतकर दम लेगी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी