महिला विश्व कप क्वालिफायर के लिए मिताली भारतीय कप्तान

मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (18:40 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को श्रीलंका के कोलंबो में तीन से 21 फरवरी तक होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट के लिए  मंगलवार को 14 सदस्यीय टीम घोषित की जिसकी कप्तानी मिताली राज के हाथों में होगी। 
        
34 वर्षीय मिताली ने दिसंबर में महिला ट्वंटी 20 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 73 रन की मैच विजई पारी खेली थी। एशिया कप में भारतीय टीम की बागडोर हरमनप्रीत कौर के हाथों में थी। विश्व कप क्वालिफायर के लिए  भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर मिताली को सौंपी गई है जिन्होंने अपने वनडे करियर में 167 मैचों में 5407 रन बनाए  हैं। 
 
टीम इस प्रकार है-
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, तिरूष कामिनी, वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, सुकन्या परिदा, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड और दीप्ति शर्मा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें