श्रीलंका ने जिम्बाब्वे से पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैच जीत लिए हैं। जिम्बाब्वे ने ओपनर हैमिल्टन मस्काद्जा (111) के शतक से 50 ओवर में आठ विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन डिकवेला और गुणातिल्के के शतकों ने मस्काद्जा की मेहनत पर पानी फेर दिया। श्रीलंका ने 47.2 ओवर में दो विकेट पर 312 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया।
डिकवेला और गुणातिल्के ने पहले विकेट के लिए 37 ओवर में 229 रन की बड़ी साझेदारी की। डिकवेला ने अपने करियर का पहला वनडे शतक बनाया। उन्होंने 116 गेंदों पर 102 रन में 14 चौके लगाए। गुणातिल्के का भी यह पहला शतक था। उन्होंने 111 गेंदों पर 116 रन में 15 चौके और एक छक्का लगाया। कुशल मेंडिस ने नाबाद 28 और उपुल तरंगा ने नाबाद 44 रन बनाकर श्रीलंका को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।