बारिश ने वनडे को बनाया टी-20 फिर भी हारा भारत, न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (13:12 IST)
क्वींसटाउन: अमीलिया कर के हरफ़नमौला प्रदर्शन (68 रन, तीन विकेट और दो कैच ) के दम पर न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने भारत को चौथे वनडे में मंगलवार को 63 रन से हराकर पांच मैचों की सीरिज में 4-0 की बढ़त ले ली।न्यूजीलैंड ने इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बना ली है। पांचवां मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

वनडे से टी-20 हुआ मैच

मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 20 ओवर कर दी गयी थी जिसमें मेजबान टीम ने पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 17.5 ओवर में मात्र 128 रन पर सिमट गयी। इस मैच में अमीलिया कर ने पहले 33 गेंदों में 68 रन बनाए और फिर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी। उनके इस प्रदर्शन की वज़ह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।

न्यूज़ीलैंड की तरफ से अमीलिया कर ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन ने 32, सूजी बेटस ने 41 और एमी सैटर्थवेट ने मात्र 16 गेंदों पर 32 रन बनाये। भारत के लिए रेणुका सिंह ने 33 रन पर दो विकेट लिए।

An all-round performance to remember for your @ANZ_NZ Player of the Match, Melie Kerr!

 68* (33)
 3-30 (3.5)
 2 catches #NZvIND pic.twitter.com/NGfDQqGjaQ

— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) February 22, 2022
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और उसने मात्र 19 रन तक अपने चार बल्लेबाज गंवा दिए। इसके बाद कप्तान मिताली राज और ऋचा घोष ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। मिताली ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाये जबकि ऋचा ने 29 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन की आक्रामक पारी खेली। भारत ने इस जोड़ी के टूटने के साथ ही अपने शेष छह विकेट 32 रन जोड़कर गंवा दिए और उसे सीरीज में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

ALSO READ: 5 साल में सिर्फ 2 बार वनडे क्रिकेट में 50 रन बनाने वाली हरमनप्रीत को मिला कोच का साथ

अमीलिया कर ने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि हेली जेंसेन को 32 रन पर तीन विकेट हासिल हुए।
भारत को मेजबान न्यूजीलैंड से तीसरे वनडे मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसने पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी गंवा दी थी। आज का मैच भले ही 20 ओवर का हुआ है लेकिन यह वनडे में ही गिना जाएगा।

पिछले 12 महीनों में भारतीय टीम की सीमित ओवरों की श्रृंखला में यह चौथी हार है। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।अब जबकि विश्व कप सामने है तब मिताली राज की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड में लगातार हार का स्वाद चख कर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए लगातार अपना आत्मविश्वास खो रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी