बांग्लादेश ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 79 रन बनाए। टीम की केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकीं जिसमें आयशा रहमान ने 52 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 39 रन बनाए। इंग्लैंड की क्रिस्टी गार्डन ले 16 रन पर बांग्लादेश के सर्वाधिक 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।