गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 144 रन बना लिए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 18 ओवरों में 90 रन पर ही ढेर हो गई।
इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी में सोफी डिवाइन ने 32 रन, सूजी बेट्स ने 35, कप्तान एमी सैथरवेट ने 26 और केटी मार्टिन ने 29 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से टूर्नामेंट के आखिरी मैच में सना मीर और आलिया रियाज ने दो दो विकेट झटके। (वार्ता)