ऋषभ पंत के World Cup 2019 टीम में शामिल होने की सभी संभावनाएं खत्म

मंगलवार, 14 मई 2019 (22:04 IST)
नई दिल्ली। ऋषभ पंत के इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की सभी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को 11 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारत 'ए' टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है। 
 
भारत की विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में इस समय केदार जाधव चोटिल हैं। जाधव को आईपीएल के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिससे वह आईपीएल के शेष मैचों से बाहर हो गए थे। हालांकि चयनकर्ताओं ने कहा है कि वे 23 मई तक जाधव के फिट होने का इंतजार करेंगे। आईसीसी ने विश्व कप टीमों को 23 मई तक अपनी 15 सदस्यीय टीम में कोई भी परिवर्तन करने का समय दिया है।
 
भारतीय बोर्ड का कहना है कि वह 23 मई तक जाधव की फिटनेस का इंतजार करेगा और उसके बाद ही कोई फैसला लेगा। चयनकर्ताओं ने विश्व कप टीम के लिए तीन रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा की है, जिसमें अंबाती रायुडू, पंत और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शामिल हैं। 
 
चयनकर्ताओं ने 11 जुलाई से शुरू होने वाले भारत 'ए' टीम के वेस्ट इंडीज दौरे के लिए पंत को एकदिवसीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है। भारत 'ए' टीम इस दौरे में 11, 14, 16, 19 और 21 जुलाई को 5 एकदिवसीय मैच खेलेगी। 
विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाना है। इससे पंत के विश्व कप टीम में शामिल किए जाने की संभावना समाप्त हो गई है, हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस बात की जोरदार वकालत की थी कि पंत को विश्व कप टीम में होना चाहिए।
 
भारत 'ए' टीम को वेस्ट इंडीज दौरे में पांच एकदिवसीय मैचों के अलावा 3 चार दिवसीय मैच भी खेलने हैं। एकदिवसीय मैचों के लिए भारत 'ए' टीम का कप्तान मनीष पांडेय को बनाया गया है जबकि 4 दिवसीय मैचों के लिए भारत 'ए' टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है। नवदीप सैनी चार दिवसीय मैचों के लिए भारत 'ए' टीम का हिस्सा हैं।
 
चयनकर्ताओं ने इसके अलावा मई-जून में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भी भारत 'ए' टीमों की घोषणा की है। दो चार दिवसीय मैचों के लिए ईशान किशन को भारत 'ए' टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि 5 एकदिवसीय मैचों के लिए प्रियांक पांचाल को भारत 'ए' टीम का कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका दौरा 25 मई से शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी