विश्‍व कप में नहीं होंगे युवराज और सहवाग

मंगलवार, 6 जनवरी 2015 (22:20 IST)
मुंबई। संदीप पाटिल की अगुवाई वाले राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पैनल ने मंगलवार को साफ संकेत दिया कि वे घड़ी को पीछे की तरफ घुमाने के बजाय भविष्य के ओर देखने में विश्वास करते है और इसलिए उन्होंने अगले माह होने जा रहे विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुनने में ‘प्लेयर ऑफ 2011 वर्ल्ड कप’ युवराज सिंह की अनदेखी कर दी।
मीडिया में अटकलें लगाई जा रही थीं कि रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए युवराज का विश्व कप के लिए चयन हो सकता है। युवराज ने रणजी मुकाबलों में लगातार तीन शतक जमाए लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया। पंजाब का यह 33 साल का बल्लेबाज दिसंबर 2013 से भारत के लिए नहीं खेला है।
 
युवराज के साथ साथ उसके 2011 के विश्व कप के साथी हरभजन सिंह वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की वापसी भी अब कठिन हो गई है। चयनकर्ताओं ने उन 30 खिलाड़ियों में से ही अन्तिम 15 का चयन किया जो उसने चार दिसंबर को चुने थे। पिछले 2011 विश्व कप के चार खिलाड़ी ही इस विश्व कप लिए चुने गए जिनमें कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें