विश्व कप क्रिकेट के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, इस युवा खिलाड़ी को दिया मौका

बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (18:27 IST)
वेलिंगटन। इंग्लैंड में 30 मई से शुरु होने जा रहे आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित  कर दी है। घोषित टीम में युवा टॉम ब्लंडल को शामिल किया गया है। वे बतौर टीम के रिजर्व विकेटकीपर होंगे।
 
कीवी टीम छह बार टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हार गई और चार साल पहले पहली बार फाइनल में पहुंची लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा  दिया। न्यूजीलैंड फिलहाल वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।
 
कोच गैरी स्टीड ने कहा, हमने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम टूर्नामेंट में आगे तक जाने में सक्षम है। यदि हम अपनी  क्षमता के अनुसार खेल सके तो न्यूजीलैंड को गौरवान्वित करेंगे।
 
नियमित विकेटकीपर टॉम लाथम की ऊंगली में चोट के कारण ब्लंडेल को मौका दिया गया है। लाथम के फिट रहने पर उनका खेलना संदिग्ध  है। न्यूजीलैंड को पहला मैच एक जून को कार्डिफ में श्रीलंका से खेलना है।
न्यूजीलैंड टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डे ग्रांडहोमे, लाकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम  लाथम, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निशोल्स, मिशेल सेंटलेर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी