विश्व कप दिलाने वाला क्रिकेटर को बेचना पड़ रही हैं कचोरियां

शनिवार, 28 नवंबर 2015 (17:12 IST)
2005 में मूक-बधिर वर्ल्ड कप दिलाने वाला क्रिकेटर आर्थिक परेशानियों के चलते कचोरी का स्टाल लगाने पर मजबूर है।  एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इमरान शेख नाम के इस क्रिकेटर ने 2005 के वर्ल्ड कप में इमरान ने नेपाल के ख़िलाफ 70, न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 और फिर सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 62 रन की पारी खेली। इंग्लैण्ड के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 40 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट लेकर भारत को जीत दिलवाई थी।
इमरान ने इस साल अप्रैल में मूक बधिर एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी की। एक अंग्रेजी में छपी खबर के मुताबिक इमरान ने इशारों में बताया कि क्रिकेट मेरा जूनून है और मैं खेलना चाहता हूं लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिवार को कोई मदद नहीं मिल रही। 
 
मूक बधिर टूर्नामेंट में खेलने से मुझे ज्यादा पैसा नहीं मिलता इसलिए मैंने अपनी पत्नी रोजा की मदद से कचोरी की स्टाल लगाई है ताकि एक्सट्रा कमाई हो सके। मेरे कोच नितेन्द्र सिंह की मदद से मुझे गुजरात रिफाइनरी में भी नौकरी मिल गई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें