विश्व कप के लिए मनोबल ऊंचा होगा : मनोहर

रविवार, 31 जनवरी 2016 (20:32 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में मिली 3-0 की ‘क्लीन स्वीप’ जीत के लिए बधाई देते हुए कहा है कि इससे आगामी मार्च में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए मनोबल ऊंचा होगा।        
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में 3-0 से हराया और इस सीरीज जीत के साथ विश्व की नंबर एक टीम बन गयी है। मनोहर ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, 'टीम इंडिया की यह शानदार जीत। मेरी ओर से  कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और टीम इंडिया को ट्वंटी-20 सीरीज में मिली बेहतरीन जीत के लिए बहुत बहुत बधाई। टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।'
        
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'इस क्लीन स्वीप से टीम आईसीसी ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम भी बन गयी है। इस जीत से टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में बढ़े हुए मनोबल के साथ टीम उतरेगी।'
       
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, 'टीम इंडिया ने उम्दा क्रिकेट का प्रदर्शन किया। टीम ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में जीत दर्ज की बल्कि ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी नंबर वन टीम बन गयी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया में ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के साथ देश को खुशियां मनाने का मौका दिया।' (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें