बीसीसीआई काउंटी क्रिकेट के लिए जिन खिलाड़ियों के नामों पर विचार कर रहा है, उनमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा शामिल हैं। पुजारा का पहले ही यार्कशायर से 3 साल का करार है और वे दोबारा इस टीम की ओर से खेलने को तैयार हैं।
अधिकारी ने कहा कि सीओए प्रमुख विनोद राय पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं लेकिन डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडागे ने अब तक स्वीकृति नहीं दी है और भारत को विश्व कप खत्म होने के लगभग एक पखवाड़े के बाद विंडीज से खेलना है और बीसीसीआई ने प्रस्ताव तैयार किया है जिसके अनुसार उनके टेस्ट विशेषज्ञ जून से जुलाई के मध्य तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल सकते हैं।
बीसीसीआई जिन काउंटी टीमों से बात कर रहा है, उनमें लीसेस्टरशायर, एसेक्स और नाटिंघमशायर भी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि इंग्लैंड में पिछली टेस्ट श्रृंखला के दौरान बीसीसीआई ने सभी बड़ी काउंटी टीमों के सीईओ से बात की थी जिससे कि हमारे शीर्ष टेस्ट खिलाड़ी गर्मियों में वहां खेल सकें। आदर्श स्थिति में बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के लिए विंडीज श्रृंखला से पूर्व 3 से 4 प्रथम श्रेणी मैचों की संभावना तलाश रहा है।
उन्होंने कहा कि हालात पूरी तरह से अलग होंगे, सिर्फ यही समानता होगी कि वे लाल ड्यूक गेंद से खेलेंगे, जो विंडीज में भी इस्तेमाल होगी। बस उन्हें सिर्फ मैच खेलने का मौका मिलेगा। हमें उम्मीद है कि हमारे सभी 7 टेस्ट खिलाड़ी इंग्लिश काउंटी में प्रथम या द्वितीय डिवीजन में खेलेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पिछले साल सरे की ओर से खेलना था लेकिन वे चोटिल हो गए थे।