WPL 2024 : शेफाली के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स गुजरात को हराकर फाइनल में

WD Sports Desk

गुरुवार, 14 मार्च 2024 (11:02 IST)
WPL 2024, Delhi Capitals vs Gujarat Giants : शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के 37 गेंद में 71 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) के मैच में बुधवार को गुजरात जाइंट्स को सात विकेट से हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर गुजरात जाइंट्स को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक दिया था। जवाब में उसने यह लक्ष्य 13 . 1 ओवर में बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया।
 
रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।
 
दिल्ली के लिये शेफाली ने अपनी पारी में पांच छक्के और सात चौके लगाए। उसने सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जेमिमा रौड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) 38 रन बनाकर नाबाद रही।
 
इससे पहले गुजरात का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और चौथे ही ओवर में उसे दो बल्लेबाज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) पहले ही ओवर में खाता खोने बिना काप की गेंद पर आउट हुई।
 
ALSO READ: विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उठाई आवाज, IPL में आने के लिए भी जताई दिलचस्पी
भारती फुलमाली के 36 गेंद पर 42 रन और कैथरीन ब्राइस की नाबाद 28 रन की पारी नहीं होती तो गुजरात का स्कोर और खराब होता।
 
दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी मरियाने काप ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये। शिखा पांडे और मिन्नू मनी को भी दो दो विकेट मिले।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी