आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की इंतजार में बैठे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, साउथम्प्टन टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया है। जी हां, आज के दिन को रद्द कर दिया गया है और दूसरे दिन की शुरुआत आधे घंटे पहले देखने को मिलेगी।
बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा, दुर्भाग्य से, पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे कल से शुरू होगा।