WTC फाइनल के पहले दिन खिलाड़ियों ने नहीं बारिश ने दिखाया खेल, DAY-1 हुआ कॉल्ड-ऑफ

शुक्रवार, 18 जून 2021 (19:29 IST)
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की इंतजार में बैठे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, साउथम्प्टन टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया है। जी हां, आज के दिन को रद्द कर दिया गया है और दूसरे दिन की शुरुआत आधे घंटे पहले देखने को मिलेगी।
 
बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘’दुर्भाग्य से, पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे कल से शुरू होगा।‘’

 
पहले सेशन धुला बाद में पूरा दिन 
 
कल रात से हो रही बारिश आज भी जारी रही और मैच में टॉस भी नहीं हुआ। हालांकि बाद में बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे इंस्पेक्शन किया जाएगा लेकिन एक बार फिर से हुई बारिश के चलते दिन को रद्द कर दिया गया। 
 
फैंस के लिए निराशा की बात यह है कि साउथम्प्टन में दूसरे दिन भी बारिश के पूरे-पूरे आसार बने हुए हैं। मैच के अगले चार दिनों में आधे-आधे घंटे का खेल अतिरिक्त होगा बशर्ते मौसम इसकी इजाजत दे। इस स्थिति में छठे और रिज़र्व दिन का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच के दूसरे दिन के लिए मौसम की भविष्यवाणी थोड़ी बेहतर है। लेकिन यह दिन के पहले हाफ के लिए है।
 
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को मौसम की चिंता करती रहनी होगी क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनियुक्त चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा था कि यह समय डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ठीक नहीं है।

भारत ने साउथम्पटन में अपने पिछले दोनों टेस्ट गंवाए हैं - 2014 में 266 रन और 2018 में 60 रन से।
 
हालांकि इसी ग्राउंड पर 2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को मात देने से पहले, भारत ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में केन्या को 98 रनों से हराकर, अपने पिछले तीनों आईसीसी टूर्नामेंट मुकाबलों में जीत हासिल की थी ।
 
न्यूजीलैंड ने 2013 और 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ एजेस बाउल में दो एकदिवसीय मैचों में अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी