दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 220 रन बनाये थे जबकि पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलते हुए 378 रन बनाये जिससे पाकिस्तान को पहली पारी में 158 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। सुबह हसन अली ने 11 और नौमान अली ने छह रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। पाकिस्तान के निचले क्रम के आखिरी तीनों बल्लेबाजों ने सराहनीय बल्लेबाजी करते टीम को मजबूती दी।
हसन अली ने 33 गेंदों में 21 रन, नौमान अली ने 49 गेंदों में 24 रन और आखिरी बल्लेबाज यासिर शाह ने 37 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर पाकिस्तान को 378 रन तक पहुंचा दिया। नौमान अली और यासिर ने आखिरी विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा और केशव महराज ने तीन-तीन तथा एनरिच नोर्त्जे और लुंगी एनगिदी ने 2-2 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में एडन मारक्रम ने 224 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 74 रन और रैसी वान डेर डुसेन ने 151 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 64 रन बनाये। डीन एल्गर ने 45 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन और फाफ डू प्लेसिस ने 10 रन बनाये। स्टंप्स के समय केशव महराज दो और कप्तान क्विंटन डी कॉक खाता खोले बिना क्रीज पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर यासिर शाह ने 24 ओवर में 53 रन पर तीन विकेट और नौमान अली ने 27 रन पर एक विकेट लिया।(वार्ता)