टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने के मामले में यासिर दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रिमेट के नाम था, जिन्होंने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में 15 फरवरी 1936 को यह कीर्तिमान बनाया था और 82 वर्षों से यह रिकॉर्ड उनके नाम था।
यासिर ने समरविले को पगबाधा किया जिनके पैड्स से गेंद लगी। हालांकि कीवी बल्लेबाज ने इस पर दूसरे खिलाड़ी से कुछ चर्चा की लेकिन रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। पाकिस्तानी गेंदबाज की इस उपलब्धि के साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों ने उनके सामने ‘सजदा’ कर इस कीर्तिमान का जश्न मनाया। हालांकि ग्राउंड पर उनका अभिवादन करने के लिए उस समय मुठ्ठी भर लोग ही मौजूद थे।