मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है ऐसे समय में जबकि देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और जिंदगियां थम गई है, हालात सामान्य होने तक आईपीएल के बारे में कौन बात करना चाहता है। चोट के कारण दो महीने से क्रिकेट से दूर रोहित को आईपीएल के जरिए वापसी करनी थी।
भारत भर में बंद के कारण भारतीय महानगर भी सुनसान बने हुए हैं। रोहित ने कहा, ‘मैंने बंबई (मुंबई) को पहले ऐसे कभी नहीं देखा। क्रिकेटर होने के कारण हमें परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता। कई दौरों पर जाना होता है। यह समय उनके साथ बिताने के लिए है।’