यूनिस के टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे

शनिवार, 1 नवंबर 2014 (00:52 IST)
अबु धाबी। बेहतरीन फार्म में चल रहे पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज यूनिस खान ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 213 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए।
 
यूनिस ने यहां 181वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के तीसरे और दुनिया के 28वें बल्लेबाज हैं। यूनिस से पहले जावेद मियांदाद (8832) और मिसबाह उल हक (8829) पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 8000 या इससे अधिक रन बना चुके हैं।
 
अपना 93वां टेस्ट खेल रहे यूनिस के नाम पर अब 41.81 की औसत से 8032 रन दर्ज हैं। उनके नाम पर 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं।
 
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड संन्यास ले चुके भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 200 मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें