पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि यूनुस ने पीसीबी प्रमुख शहरयार खान से टेलीफोन पर बातचीत कर माफी मांग ली है। बयान में कहा गया कि यूनुस ने टूर्नामेंट के दौरान हुई घटना के प्रति अफसोस व्यक्त किया है और माफी मांगने के साथ ही टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की है।