युजवेंद्र चहल के बारे में दस बातें जो आप नहीं जानते

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (13:04 IST)
युजवेंद्र चहल ने बुधवार को बेंगलुरू में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी 20 मैच में 25 रन देकर छह विकेट लिए और भारत को 75 रनों से बड़ी जीत दिलवाई। चहल ने इस पूरी सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाजी की और मैन ऑफ द मैच के साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज़ भी बने। आइए जानते हैं चहल के बारे में दस बातें।
 
1. चहल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट और शतरंज दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 
 
2. 2009 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफ़ी में सर्वाधिक 34 विकेट लिए थे। इससे वे बड़े खिलाड़ियों की नज़र में आए और उन्हें बड़े मैचों में तवज्जो मिली।  
 
3. 2011 में चैम्पियंस लीग टी-20 में मुंबई इंडियंस की टीम में जगह मिली और उन्होंने अपना जलवा भी दिखाया। फाइनल में उन्होंने नौ रन देकर दो विकेट लिए और मुंबई इंडियंस की ख़िताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। 
 
5.  चहल शतरंज का खिलाड़ी था और मात्र 7 साल की उम्र से उन्होंने चेस खेलना शुरू कर दिया था। इन्होंने अंडर-12 की नेशनल किड्स चेस चैंपियनशीप भी जीती थी और इसके अलावा वो अंडर 16 नेशनल चेस चैंपियनशीप का भी हिस्सा रह चुके हैं। 
 
6. 11 जून 2016 को जिम्बॉब्वे के खिलाफ चहल ने अपने वनडे करियर का आगाज़ किया। 18 जून 2016 को जिम्बॉब्वे के खिलाफ ही चहल ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का आगाज़ किया। 
 
7. 1 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलरू टी 20 मैच में चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लिए। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय गेंदबाज़ ने टी 20 क्रिकेट में पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं।
 
8. चहल से पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने टी 20 क्रिकेट में पांच विकेट नहीं चटकाए। इससे पहले रविचंद्र अश्‍विन ने 2016 में विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे। 
 
9. चहल ने टी 20 मैच में छड विकेट लिए। यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच में लिए गए विकेटों की सबसे बड़ी संख्या है। चहल से पहले श्रीलंका के अजंता मेंडिस जिम्बाब्वे के खिलाफ 2012 में 8 रन पर 6 विकेट ले चुके हैं। 
 
10. टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चहल का इंग्लैंड के खिलाफ कारनामा अब तक का तीसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन है। इससे पहले अजंता मेंडिस जिम्बॉब्वे के खिलाफ 8 रन पर 6 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन पर 6 विकेट लेकर सूची में पहले और दूसरे नंबर पर अपना प्रदर्शन दर्ज करवा चुके हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें