भारत 6 मैचों की सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बना चुका है। लेग स्पिनर चहल और 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप ने 5 मैचों में अब तक 30 विकेट झटक लिए हैं, जो एक द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 2005-06 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में था, जब भारतीय स्पिनरों ने 27 विकेट लिए थे। कुलदीप अब तक 11.56 के औसत से 16 विकेट ले चुके हैं जबकि चहल ने 16.00 के औसत से 14 विकेट लिए हैं। इनके बाद अगले गेंदबाज के नाम इनसे आधे विकेट भी नहीं है।