ऐमिरेट्स टी20 टूर्नामेंट में एमसीसी के लिए खेलेंगे युवराज

गुरुवार, 29 जनवरी 2015 (21:35 IST)
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर युवराज सिंह दुबई में 20 मार्च को होने वाले एमिरेट्स टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की ओर से खेलेंगे।
भारतीय बल्लेबाज टीम के लिए घोषित किए गए अंतिम खिलाड़ी हैं। हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार लंकाशायर, यॉर्कशायर और ससेक्स की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
 
लंकाशायर पहले सेमीफाइनल में यॉर्कशायर से भिड़ेगी जबकि एमसीसी दोपहर में होने वाले मैच में ससेक्स के सामने होगी। इसके बाद शाम को फाइनल खेला जाएगा।
 
एमसीसी द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया कि युवराज एलेस्टर कुक, माइकल कारबेरी और निक कॉम्पटन के साथ एमसीसी की टीम में होंगे। नेपाल के कप्तान पारस खंडका भी एमिरेट्स टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा होंगे।
 
युवराज ने कहा, ‘मैं इस टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मैं दुबई में दोबारा खेलने का मौका देने के लिए एमसीसी का आभार जताना चाहूंगा। टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी हैं इसलिए हमारे पास टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें