इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर युवराज की वापसी हुई है जिन्होंने अक्टूबर में बड़ौदा के खिलाफ 260 रन बनाए थे। युवराज ने कहा, 'मैने घरेलू सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की। मैं बड़ी पारी खेलना चाहता था।' युवराज को टीम में शामिल करने पर मिली जुली प्रतिक्रिया हुई थी और कुछ ने इसे पीछे की ओर कदम बताया लेकिन इससे इस खब्बू बल्लेबाज पर असर नहीं पड़ा।