कटक के बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को तूफानी पारी खेलने वाले युवराज ने इस दौरान बच्चों के साथ मस्ती की और उन्हें खुश किया। राज्य के 2 पूर्व क्रिकेटरों देवाशीष मोहंती और शिव सुंदर दास ने युवराज के साथ बच्चों की इस मुलाकात का इंतजाम किया था। इन बच्चों का यहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे युवराज के साथ समय बिताकर काफी खुश थे, जो खुद कैंसर से जूझ चुके हैं। (भाषा)