परिणय सूत्र में बंधे युवराज सिंह और हेजल कीच

बुधवार, 30 नवंबर 2016 (22:00 IST)
फतेहगढ़ साहिब। स्टार क्रिकेटर युवराजसिंह और ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री हेजल कीच का विवाह बुधवार को डेरा भंसाली वाले के निकट दफेडा गुरुद्वारे में बुधवार को धूमधाम से हुआ। इस मौके पर उनकी माता शबनम और भाई जोरावर सहित परिवार के ही लोग मौजूद थे।
युवराजसिंह का परिवार इस डेरे को बहुत मानता है तथा युवराज के बीमार होने पर उनकी मां ने इसी डेरे में उसके जल्द होने की मन्नत मांगी थी। हालांकि युवराज के पिता पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाबी फिल्मों के अभिनेता योगराजसिंह विवाह समारोह में शामिल नहीं हुए।
बताया जाता है कि योगराजसिंह जिस रीति रिवाज से शादी कराना चाहते थे, वो उनकी पत्नी शबनम को मंजूर नहीं था। योगराज डेरा में विवाह कराने के पक्ष में नहीं थे। उनका कहना था कि मैं सिर्फ भगवान को मानता हूं किसी डेरे को नहीं। हालांकि इससे पूर्व 12 बजे मेंहदी की रस्म अदा की गई की गई, जिसमें योगराज भी शामिल हुए थे।
हेजल के हाथों में युवराज के नाम की मेंहदी लगाई गई। मेंहदी के वक्त खास मेहमान ही आमंत्रित थे। हेजल के माता-पिता, युवराज की मां शबनम सिंह, भाई जोरावरसिंह और परिवार के सदस्यों के अलावा मोहाली में क्रिकेट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ी विवाह समारोह में शामिल हुए और जमकर मौज-मस्ती की। 
 
युवराज की विराट से गहरी दोस्ती है और यही कारण है कि इस हसीन मौके पर खुशियों में शामिल होने के लिए उनकी प्रेमिका अनुष्का शर्मा भी पहुंचीं। युवराज के भाई इस शादी से काफी उत्साहित हैं। उनका कहना था कि यह मेरे परिवार के लिए सबसे खुशनुमा पल है। 
 
युवराज की शादी के मौके पर आने वाले मेहमानों के लिए खास व्यंजनों का इंतजाम किया गया था। खाने में पंजाबियों का खास माने जाने वाला सरसों का साग और मक्के की रोटी भी परोसी गई। इसके अलावा रबड़ी, मलाई कुल्फी और जलेबियों का भी मेहमानों ने लुत्फ उठाया। (एजेंसी/ वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें