गांगुली के फरमान से युवराज को आ गया था हार्ट अटैक!

शुक्रवार, 26 जून 2015 (11:31 IST)
युवराज सिंह ने सन् 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया में पर्दापण किया। युवराज ने अंडर-19 क्रिकेट में गजब का प्रदर्शन किया था तो वहीं भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों से अपेक्षाएं भी थीं।
भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अगला मैच केन्या से खेलना था। मैच के एक दिन पहले टीम के कप्तान सौरव गांगुली युवराज सिंह के पास आए और बोले, क्यूं ओपनिंग करेगा?
 
सौरव गांगुली का यह सवाल सुनकर युवराज सिंह कुछ देर के लिए आवाक रह गए। लेकिन अब कप्तान ने कहा था तो हां तो कहना था, युवराज सिंह ने अनमने ढंग से हां कह दी।
 
उसके बाद युवराज सिंह गहरे सोच में पड़ गए। अब उन्हें रात में इस सोच की वजह से नींद भी नहीं आ रही थी। इसलिए उन्हें उस रात सोने के लिए नींद की गोली लेनी पड़ी और वे सो गए।
 
अगली सुबह जब वे उठे तो फिर से वही बात उनके ज़ेहन में घूम रही थी। इसी बीच गांगुली उनके पास आए और पूछा और कैसे हो। गांगुली युवराज की टेंशन को भांप गए और उन्होंने उससे कहा मैं बस तुम्हारी टांग खींच रहा था।

इसके बाद युवराज की जान में जान आई और युवराज सिंह से गांगुली ने ओपनिंग नहीं करवाई। बल्कि उस मैच में युवराज की बैटिंग भी नहीं आई। भारत ने स्कोर को चेज करते हुए दो विकेट गंवा कर केन्या के द्वारा दिया गया 209 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।                    

वेबदुनिया पर पढ़ें