विशाखापत्तनम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान लोग उस वक्त चौंक गए जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद पर 39 रन की अच्छी पारी खेलने के बाद युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए। सचिन ने मुस्कुराते हुए युवराज को रोकने की कोशिश की लेकिन युवराज नहीं माने और उन्होंने सचिन के पैर छू ही लिए।
फोटो : आईपीएल 9 के फेसबुक पेज से साभार
पैर छूते हुए उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस फोटो को कुछ ही देर में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और एक हजार से ज्यादा कॉमेंट्स भी किए गए। इस मैच में युवराज सिंह अपने पुराने रंग में नजर आए। युवी ने 23 गेंद पर 39 रन की अच्छी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े।
इसे पहले भी कई बार युवराज सिंह सचिन के पैर छू चुके हैं। 2014 में लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए थे। उस मैच में दोनों अलग-अलग टीम के लिए खेल रहे थे। सचिन तेंदुलकर मेलबर्न क्रिकेट क्लब के लिए कप्तानी कर रहे थे तो युवराज सिंह शेन वार्न के कप्तानी में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के लिए खेल रहे थे। इस मैच में युवराज ने शानदार 132 रन भी बनाए थे। युवराज सिंह में सचिन तेंदुलकर के प्रति जितनी भक्ति है, उतना ही प्यार सचिन भी युवराज से करते हैं।