युजवेंद्र चहल को T20I टीम से रखा बाहर तो स्पिनर ने यह ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (19:40 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृखंला के लिये भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गयी।इस टीम में स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया जिसपर स्पिनर ने ट्विटर पर एक इमोजी पोस्ट कर के ही अपनी प्रतिक्रिया दी।

chahal se dikkat kya hai selectors ko pic.twitter.com/hDwqayRN4h

— Arun Lol (@dhaikilokatweet) November 21, 2023
गौरतलब है कि एशियाकप से पहले युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम स्पिनर के तौर पर ले गई थी। लेकिन इस बार उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। बहरहाल विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम की कमान सौंपी गयी है जबकि सीरीज के पहले तीन मैचों में रुतुराज गायकवाड़ टीम के उपकप्तान का दायित्व निभायेंगे जबकि रायपुर और बेंगलुरु में खेले जाने वाले अंतिम दो टी20 में श्रेयस अय्यर उपकप्तान की भूमिका में होंगे।

अगले टी20 विश्व कप की तैयारियों के परिपेक्ष्य में यह श्रृखंला युवा खिलाडियों के लिये काफी अहम साबित होगी।आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को भारतीय टीम में जगह दी गयी है।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में करेगी जबकि 26 नवंबर को दूसरा टी20 तिरुवनंतपुरम में,28 नवंबर को तीसरा मैच गुवाहटी में खेला जायेगा। रायपुर में सीरीज का चौथा मुकाबला एक दिसंबर को होगा जबकि आखिरी टी20 मैच तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जायेगा।

#TeamIndia is ready to take the field again, in a different format and a new squad

Suryakumar Yadav will lead the team as captainWhat are your thoughts on this new squad? Share your excitement and opinions with us pic.twitter.com/1qjKDoOn4a

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 21, 2023
टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी