युजवेंद्र चहल ने बताया कैसे ली IPL करियर की दूसरी रिकॉर्डतोड़ हैट्रिक (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 1 मई 2025 (15:57 IST)
पंजाब किंग्स के लिये चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले युजवेंद्र चहल ने कहा कि उन्होंने अपने कौशल पर भरोसा रखते हुए हालात के अनुरूप अपनी लाइन में बदलाव करके गेंदबाजी की।पहले दो ओवर में 23 रन देने वाले चहल ने पहले महेंद्र सिंह धोनी (11) को आउट किया। इसके बाद दीपक हुड्डा (2), अंशुल कंबोज (0) और नूर अहमद (0) को पवेलियन भेजकर आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक बनाई।

उन्होंने IPL की website पर डाले गए एक वीडियो में कप्तान श्रेयस अय्यर से बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे पता था कि माही भाई (धोनी) और दुबे (शिवम) हैं। लेकिन मुझे यह भी लगा था कि इस ओवर में विकेट मिलेगा। मैने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा कि वे मुझे छक्का लगा देंगे । मैने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की कोशिश की और अपनी लाइन बदलता रहा।’’

If it feels like you’ve seen this before... you have

Yuzvendra Chahal walks us through the art of a perfect hat-trick and how he pulled it off again  - By @RajalArora #TATAIPL | #CSKvPBKS | @PunjabKingsIPL | @yuzi_chahal pic.twitter.com/4Sy9JTCmXC

— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2025
चहल ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाये। चेन्नई की टीम 19 . 2 ओवर में 190 रन पर आउट हो गई और पंजाब ने मुकाबला चार विकेट से जीता।

पहले स्पैल में महंगे साबित होने के बाद दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता था कि तेज गेंदबाजों का कोटा पूरा होने के बाद मुझे 19वां या 20वां ओवर डालना है तो मैं उसके अनुसार तैयारी कर रहा था ।मैने हालात के अनुसार अपनी लाइन में बदलाव किया ।’’

Tick marked a lot of boxes with his magic

Yuzvendra Chahal delivered a spell-bounding performance in Chennai tonight  #TATAIPL | #CSKvPBKS | @yuzi_chahal pic.twitter.com/vLVTKVv1SL

— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
भारत के लिये आखिरी बार अगस्त 2023 में टी20 मैच खेलने वाले 34 वर्ष के चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी चार विकेट लिये थे।191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के कप्तान अय्यर ने 41 गेंद में 72 रन बनाये।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उस जोन में था कि इस चुनौती का सामना करने में मजा आ रहा था।’’

युजवेंद्र चहल की हैट्रिक आईपीएल की संयुक्त बार सर्वाधिक हैट्रिक है। इसके अलावा एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले भी वह संयुक्त रुप से यह कारनामा दो बार कर चुके हैँ। यह उनका 9वीं बार 4 विकेट का स्पैल था जो आईपीएल में सर्वाधिक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी