पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ऊंगली की चोट के कारण लगातार दूसरे आईपीएल मैच से बाहर हैं लेकिन प्लेआफ से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है।पंजाब किंग्स ने चहल पर 18 करोड़ रूपये खर्च किये थे जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे स्पिनर बने। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच नहीं खेल सके। इससे पहले शनिवार को वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाये थे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा , उनकी ऊंगली में चोट है लेकिन वह प्लेआफ तक फिट हो जायेंगे।चहल की गैर मौजूदगी में हरप्रीत बरार पंजाब के मुख्य स्पिनर रहे। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेआफ में पहुंची है। 2014 में भी इस सत्र की तरह ही पंजाब पहले स्थान पर रही थी।
हालांकि युजवेंद्र चहल को टीम कैसे उपयोग करती है यह देखने वाली बात होगी क्योंकि अबतक हरप्रीत ब्रार ने गेंद से उनकी कमी महसूस नहीं होने दी ऊपर से बल्ले से जब बारी आई है तो उन्होंने 350 की स्ट्राइक रेट से बल्ला भांजा है।
पंजाब किंग्स के लिये चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले युजवेंद्र चहल की हैट्रिक आईपीएल की संयुक्त बार सर्वाधिक हैट्रिक है। इसके अलावा एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले भी वह संयुक्त रुप से यह कारनामा दो बार कर चुके हैँ। यह उनका 9वीं बार 4 विकेट का स्पैल था जो आईपीएल में सर्वाधिक है।