RCB में ही जाना पसंद करेंगे यूजी चहल, लेकिन यह तेज गेंदबाज घर पर करना चाहता है आराम

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (14:50 IST)
नई दिल्ली:लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल पिछले कई साल से आईपीएल नीलामी में नहीं गए हैं, लेकिन उन्हें अब एक सप्ताह के भीतर ही नीलामी में जाना है। वह इसको लेकर बेचैन नहीं हैं और उनका कहना है कि जो भी नीलामी में होगा, उससे वह ख़ुश हैं। हालांकि उन्होंने यह ज़रूर कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के साथ जाना पसंद करेंगे, जिसके साथ वह पिछले आठ साल से रहे हैं।

विराट कोहली से अपनी बॉण्डिंग के बारे में बात करते हुए चहल ने कहा, "मैं विराट भैया को अंडर-15 के दिनों से ही जानता हूं। हम नॉर्थ ज़ोन के लिए भी एक साथ खेले हैं। 2014 में मैं जब आरसीबी में आया, तब मैं बहुत नर्वस था। लेकिन वह कवर में रहकर मुझे उत्साहित करते रहते थे। कई बार आक्रमकता में मैं विकेट लेकर बल्लेबाज़ के पास चला जाता था। ऐसा दो-तीन बार हुआ, तो मैच रेफ़री ने हमारे कोच डेनियल विटोरी से बात की। तब विटोरी ने मुझसे कहा कि अगर आपको कुछ कहना है तो आप कवर में विराट के पास चले जाए और उनसे कह दें। वह बुरा नहीं मानेंगे।"

"तब मैंने महसूस किया कि विराट में काफ़ी सकारात्मक ऊर्जा है। उन्होंने मुझे कभी कुछ बदलने की सलाह नहीं दी। हमारे पास हमेशा से दो योजनाएं रहती थी। पहली योजना मेरी होती थी, अगर वह असफल होता था तो दूसरी योजना कोहली की होती थी। जब कोई बड़ा खिलाड़ी और कप्तान आपका इस तरह समर्थन करता है, तो आपको आत्मविश्वास मिलता है। जब किसी मैच में मैं अधिक रन दे देता था, तब भी वह मेरे पास आकर कहते थे कि 'कोई बात नहीं, तुम वापसी करोगे'।"

8 साल से रहे हैं बैंगलोर के साथ

चहल ने उम्मीद जताई है कि 12 और 13 फ़रवरी को होने वाली नीलामी में आरसीबी उन्हें फिर से ख़रीदेगी। उन्होंने कहा, "पिछले आठ साल से आरसीबी के साथ सफ़र मज़ेदार रहा है। हालांकि इस बार राइट टू मैच नहीं है, इसलिए जो भी टीम मुझे ख़रीदेगी, मैं उन्हीं के साथ जाऊंगा। मैं उनके साथ भी अपना 100% दूंगा। हां, जब आप किसी नई टीम में जाते हैं, तो एडजस्ट करने में समय तो लगता है। लेकिन एक प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी के रूप में आपको यह समायोजन करना होता है।"

चहल ने आरसीबी के लिए 113 मैचों में 7.50 की इकॉनमी रेट से 138 विकेट लिए हैं। बेंगलुरू के छोटे स्टेडियम में खेलने के बावजूद उनकी इकॉनमी उनकी प्रतिभा को दिखाती है, जहां पर पहली पारी का औसत रन रेट 8.75 रहा है। चहल बेंगलुरू को अपना दूसरा घर कहते हैं। उनका कहना है कि आरसीबी के फ़ैंस अलग ही हैं, वह अपनी टीम को सातवें स्थान पर आने के बाद भी वैसा ही समर्थन करते हैं।

आईपीएल नीलामी में शामिल न होने पर बोले जैमिसन, “ कुछ समय घर पर बिताना चाहता हूं ”

 न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने खुलासा किया है कि पिछले दो वर्षों में अधिकतर समय बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में रहने से उन पर बहुत असर पड़ा है, जिसने उन्हें आगामी आईपीएल 2022 नीलामी में शामिल न होने के लिए प्रेरित किया है।

जैमिसन ने गुरुवार को देश की घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप प्लंकेट शील्ड के आगामी सीजन से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान 2020 में क्रिकेट की बहाली के बाद से अधिकतर समय कोरोना वायरस प्रतिबंधित वातावरण में रहने से उन पर पड़े मानसिक प्रभाव को कम करने के लिए घर पर अधिक समय बिताने की इच्छा व्यक्त की।

प्लंकेट शील्ड के इस सीजन ऑकलैंड के लिए खेलने वाले जैमिसन ने कहा, “ यकीनन मेरे लिए कुछ चीजें थीं। पिछले 12 महीनों में अनिवार्य क्वारंटीन और बायो-बबल के साथ काफी चुनौतियां थीं और हमें उस तरह के सेट-अप में काफी वक्त बिताना था। यह मेरे लिए महत्वपूर्ण था। अब जब मैं अगले 12 महीनों के शेड्यूल को देखता हूं तो मैं कोशिश करूंगा कि मैं छह से आठ हफ्ते अपने घर पर बिता सकूं। ”

ALSO READ: गुरु बने विराट कोहली, फाइनल से पहले अंडर 19 टीम को दिए टिप्स (वीडियो)

तेज गेंदबाज ने कहा, “ दूसरी बात यह थी कि पिछले 12 से 24 महीनों में मैं यह समझ रहा था कि मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बहुत छोटा हूं और मैं केवल दो वर्षाें में अपने खेल पर काम करने के लिए समय निकालना चाहता था। मैं मानता हूं कि मुझे ऐसा नहीं लगा था कि मैं वहां था जहां मैं होना चाहता था और अगर मैं न्यूजीलैंड की टीमों में तीनों प्रारूपों में आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा करना चाहता हूं तो मुझे सच में अपने खेल पर काम करने के लिए कुछ समय बिताने की जरूरत है, न कि सिर्फ पूरे समय खेलने की कोशिश करने की। ”

उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में नंबर चार गेंदबाज और नंबर छह ऑलराउंडर के रूप में उभरते हुए जैमिसन ने न केवल टेस्ट क्रिकेट में प्रभावित किया है, बल्कि वह वनडे और टी-20 में भी न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उउन्होंने आईसीसी की पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, हालांकि वह सभी प्रारूपों में टीम का अभिन्न अंग बनना चाहते हैं।

IPL 2021 : नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे जैमिसन
 
काइल जैमिनसन आईपीएल 2021 की नीलामी में क्रिस मोरिस (16.25 करोड़) से थोड़े ही पीछे रह गए थे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमनसन का बेस प्राइस मात्र 75 लाख था लेकिन उनके लिए ऐसा बिडिंग वॉर चला की राशि 15 करोड़ तक पहुंच गई थी। उन्होंने सोचा नहीं होगा कि IPL 2021 नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ियो में वह शुमार होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू ने उन्हें 15 करोड़ में खरीदा। 
 
वह न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले और आईपीएल के 14 साल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले क्रिकेटर बन गये थे।नीलामी के बाद उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे इसकी राशि के बारे में नहीं पता था और यह न्यूजीलैंड डॉलर में कितनी होगी।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी