ज़हीर खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इन दिनों वे कॉमेन्ट्री बॉक्स में दिखाई देते हैं। गोवा में युवराज सिंह की शादी में ज़हीर बॉलीवुड अमिनेत्री सागारिका घाटगे के साथ पहुंचे। दोनों इस तरह साथ साथ आए कि मानो दोनों के बीच बहुत मज़बूत बॉन्डिंग हो।
ज़हीर और सागारिका साथ साथ पार्टी में मौजूद लोगों से मिले और युवराज और हेजल को दोनों ने बधाई भी एक साथ ही दी। इसके बाद खुस पुसर होने लगी कि ज़हीर और सागारिका रिलेशनशिप में हैं।
ज़हीर और सागरिका एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले फंक्शन में सभी से मिल रहे थे।
सागारिका ने अपने सोशल अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर कीं। सागारिका को दर्शक शाहरुख खान के साथ फिल्म चकदे इंडिया में देख चुके हैं।