जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को उसके ही मैदान पर बढ़त लेकर किया शर्मसार

WD Sports Desk

सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (18:15 IST)
BANvsZIM मेहदी हसन मिराज (पांच विकेट) और नाहिद राणा (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को 273 के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि जिम्बाब्वे ने बंगलादेश की पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त ले ली हैं।

जिम्बाब्वे ने आज यहां 67 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। 17वें ओवर में नाहिद राणा ने बेन करन (18) को आउटकर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद राणा ने ब्रायन बेनेट (57) को आउटकर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया। अगले ही ओवर में हसन महमूद ने निक वेल्च (दो) को आउटकर पवेलियन भेज दिया।

क्रेग एर्विन (आठ) को भी राणा ने आउट किया। इसके बाद शॉन विलियम्स और वेस्ली मधेवेरे की जोड़ी ने पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। 37वें ओवर में खलील अहमद ने वेस्ली मधेवेरे (24) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। मेहदी हसन मिराज ने शॉन विलियम्स (59) को आउटकर बंगलादेश को छठी सफलता दिलाई। न्याशा मयावो (35) और वेलिंग्टन मसाकाट्जा (छह) और ब्लेसिंग मुजारबानी (17) को मेहदी हसन मिराज ने आउटकर जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी।

Stumps on Day 2 in Sylhet!

Bangladesh trail the visitors by 25 runs in their second innings.#BANvZIM pic.twitter.com/S2QqBE2XHr

— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 21, 2025
81वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिराज ने विक्टर न्याउची (सात) को आउटकर जिम्बाब्वे की पहली पारी का 273 के स्कोर पर अंत किया। जिम्बाब्वे ने बंगलादेश की पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त ले ली हैं।बंगलादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने पांच विकेट लिये और नाहिद राणा को तीन विकेट मिले। हसन महमूद और खालिद अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे ने बंगलादेश को पहली पारी में 191 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी