उन्होंने कहा कि दौरा रद्द नहीं हुआ है। हम तैयारी कर रहे हैं। यह गफलत की स्थिति गुरुवार रात पैदा हुई जब क्रिकेट जिम्बाब्वे ने पहले कहा कि वे कराची में हुए हमले के बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे। इसके आधा घंटे बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट अधिकारियों ने बयान वापस लेते हुए कहा कि वे मसले पर बात कर रहे हैं, क्योंकि पीसीबी ने उन्हें फुलप्रूफ सुरक्षा देने का वादा किया है।
सूत्रों ने कहा कि पीसीबी ने जिम्बाब्वे बोर्ड को सुरक्षा को लेकर मनाने के लिए विदेश मंत्रालय के जरिए का इस्तेमाल किया। पीसीबी ने जिम्बाब्वे के मुख्य कोच डेव वाटमोर को भी दौरे का समर्थन करने के लिए कहा है, क्योंकि 2012 से 2014 के बीच वे पाकिस्तान के कोच थे और लाहौर में रहे थे। (भाषा)