अकरम सिखाएँगे गेंदबाजी के गुर

बुधवार, 21 मई 2008 (15:30 IST)
पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसकी चयन समिति ने देश के विभिन्न भागों से चोटी के 16 युवा खिलाड़ियों का चयन किया है जो पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से विशेष प्रशिक्षण शिविर में तेज गेंदबाजी की बारीकियाँ सीखेंगे।

पाँच साल पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके वसीम अकरम ने पहली बार पिछले साल पाक क्रिकेट बोर्ड का कोई अपने हाथों में लिया।

अकरम के इस शिविर में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ वन-डे खेलने वाले सुहैल खान और वहाब रियाज के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अंडर-19 स्तर खिलाड़ी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें