अच्छे प्रदर्शन का फल मिला-धोनी

मंगलवार, 4 मार्च 2008 (19:10 IST)
ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर पहली बार त्रिकोणीय सिरीज पर कब्जा जमाने वाले भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि टीम इंडिया ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया।

आज यहाँ दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 रन से शिकस्त देने के बाद धोनी ने कहा उनको (ऑस्ट्रेलिया) उन्हीं की सरजमीं पर हराना आसान नहीं है। हमनहर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करके यह कारनामा कर दिखाया।

उन्होंने कहा ट्वेंटी-20 मुकाबले के बाद दबाव हम पर था। हम सबसे मुश्किल हालातों में सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल रहे थे, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे का पूरा समर्थन किया जो काफी अहम है।

धोनी ने इस जीत के लिए युवा टीम की तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं ने कई अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं खलने दी। उन्होंने कहा हमारी टीम युवा थी। टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया जबकि कुछ सीनियर खिलाड़ी बाहर थे लेकिन हमें उनकी कमी नहीं खली।

सिडनी और फिर यहाँ भारत को शानदार शुरूआत दिलाने वाले सचिन तेंडुलककी तारीफ करते हुए कप्तान धोनी ने कहा सचिन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने हमें सही समय पर अच्छी शुरूआत दिलाई।

भारत की जीत में अहम भूमिका निभाकर 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब पाने वाले प्रवीण कुमार (46 रन पर चार विकेट) की तारीफों के पुल बाँधते हुए धोनी ने कहा वह काफी अच्छा गेंदबाज है। वह धीमा लगता है लेकिन उसकी गेंद तेजी से निकलती है। वह 125 किमी की गति से गेंद करता है लेकिन यह 135 किमी की गति के समान होती है। उसकी लाइन और लेंग्थ भी काफी अच्छी है। वह गेंद को दोनों ओर स्विंग करता है। वह बेहतरीन गेंदबाज है।

ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी प्रवीण की सराहना करते हुए कहा प्रवीण ने शानदार गेंदबाजी की। उसने दोनों फाइनल में जल्दी विकेट चटकाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

धोनी ने दो स्पिन गेंदबाज उतारने की अपनी रणनीति के बारे में कहा विकेट थोड़ा धीमा दिखा रहा था। इसके अलावा वे (ऑस्ट्रेलिया) अपनी बल्लेबाजी को लेकर थोड़ा चिंतित थे इसलिए हमने धीमे विकेट पर धीमे गेंदबाजों को उतारने का फैसला किया।

पोंटिंग ने इस हार के लिए कोई भी बहाना बनाने की जगह अपनी पराजय स्वीकार करते हुए कहा कि पिछले कुछ मैचों में उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने लगातार दूसरी त्रिकोणीय श्रृंखला गँवाई है। हम पिछले साल भी हारे थे इंग्लैंड से।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि कामनवेल्थ बैंक ट्राफी जीतने का पूरा श्रेय महेंद्रसिंह धोनी और उनकी टीम को जाता है। उन्होंने श्रृंखला में बेहतरीन खेल दिखाया।

उन्होंने कहा हमारी हार के लिए कोई बहाना नहीं है। पिछले कुछ मैचों में हम अच्छा नहीं खेले। हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन श्रृंखला के बीच में हमने लय खो दी।

श्रृंखला में 21 विकेट चटकाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रेकन ने कहा कि श्रृंखला का नतीजा भले ही प्रतिकूल रहा हो लेकिन यह श्रृंखला काफी अच्छी रही। ब्रेकन ने श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन का कारण गेंदबाजी में निरंतरता और सटीक लाइन और लेंग्थ को बताया।

वेबदुनिया पर पढ़ें