अजहर ने लिया अविश्वसनीय कैच

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को निर्विवाद रूप से भारत के श्रेष्ठतम फील्डिरों में शुमार किया जाता है। कलाई के जादुगर इस बल्लेबाज ने स्लिप, गली, प्वाइंट और दूसरी क्लोज़ पोजिशनों पर कई अविश्वसनीय कैच खूबसूरती से लपके हैं।

एक ऐसा ही कैच अजहर ने भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 1996 में खेली गई टेस्ट सिरीज के दौरान लिया।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल स्लेटर ने डेविड जॉनसन की ऑफ स्टम्प के बाहर जाती गेंद को छेड़ा। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप के काफी ऊपर की तरफ निकली। पहली स्लिप में भारतीय कप्तान अजहर मुस्तैद खड़े थे। उन्होंने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए तेजी से जा रही गेंद को अपने सुरक्षित हाथों में कैद कर लिया।

देखिए अजहर का बेहतरीन कै

वेबदुनिया पर पढ़ें