अफ्रीका की केन्या पर जोरदार जीत

शनिवार, 1 नवंबर 2008 (16:03 IST)
जेपी डुमिनी के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने केन्या को दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को 159 रनों से धुन दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 336 रनों का विशाल योग बनाया। डुमिनी ने 90, जैक्स कैलिस ने 71 और मार्क बाउचर ने सिर्फ 30 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए।

इसके जवाब में मेहमान टीम 49.1 ओवरों में 177 रन बनाकर आउट हो गई। एलेक्स ओबांदा (38) और डेविड ओबुया (35) को छोड़ केन्या का कोई भी बल्लेबाजी टिक नहीं सका।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में जोहान बोथा ने चार और डुमिनी ने तीन खिलाड़‍ियों को आउट किया। ऑफ स्पिनर बोथा कप्तान ग्रीम स्मिथ को चोट लगी होने के कारण इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें