अफ्रीका ने माँगी कराची में सुरक्षा

बुधवार, 24 अक्टूबर 2007 (12:45 IST)
दक्षिण अफ्रीका सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले जाने वाले पाँचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सुरक्षा की गारंटी चाहता है।

मेहमान टीम कराची में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए एक शीर्ष सुरक्षा सलाहकार को भेज रहा है। कराची में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की स्वदेश वापसी के दौरान हुए आत्मघाती विस्फोट में 139 लोगों की मौत हो गई थी।

फैसलाबाद में अपनी टीम की छह विकेट से पराजय के बाद बातचीत में दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर लोगाना नायडू ने कहा कि कराची में फिलहाल जो हालात है, उससे हम चिंतित हैं। हम गारंटी चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी कराची में सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि हम आखिरी लम्हों में ही कराची में खेलने का फैसला करना चाहते हैं क्योंकि हम कराची में खेलना चाहते हैं। अपने सुरक्षा सलाहकार को कराची भेजकर हम पीसीबी के साथ ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ये स्थान हमारे खिलाड़ियों के लिए कितना सुरक्षित है।

वेबदुनिया पर पढ़ें