आईपीएल की 'ट्रांसफर विंडो' टली

मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ियों के करार से संबंधित 'ट्रांसफर विंडो' को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के कारण आईपीएल की तैयारियाँ बाधित हुई हैं और आईपीएल पदाधिकारी खिलाड़ियों के 'ट्रांसफर विंडो' से संबंधित कायदे कानून तैयार करने के लिए अब अगले सप्ताह बैठक करेंगे।

मुंबई में आतंकवादी हमलों की वजह से चैम्पियंस लीग ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया है।

आईपीएल के अनेक प्रमुख पदाधिकारी चैम्पियंस लीग के आयोजन से जुडे थे, लेकिन इसके स्थगित होने से आईपीएल की 'ट्रांसफर विंडो' भी प्रभावित हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें