मीडिया के जबरदस्त विरोध के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग ने मीडिया प्रत्यापन दिशा निर्देशों (मीडिया एक्रीडिटेशन गाइड लाइन्स) को संशोधित किया।
संशोधित दिशा निर्देशों के बाद अब अखबार और समाचार एजेंसी इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी-20 मैचों के तस्वीरें स्वयं ले सकेंगे और इन्हें प्रिंट मीडिया और वेबसाइट पर बिना किसी परिवर्तन के दे सकेंगे, लेकिन इनका प्रयोग केवल संपादकीय उद्देश्य से ही होना चाहिए।
दिशा निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी प्रकाशन को इस प्रकार की सामग्री का प्रयोग नहीं करना होगा, जिससे आईपीएल के आईपीआर को नुकसान पहुँचता हो या फिर उसे चुनौती देता हो।
दिशा निर्देशों में यह भी कहा गया है कि चित्रों पर किसी भी संगठन का निशान, नाम या लोगो नहीं होना चाहिए।
दूसरे सत्र की तारीखें तय : इंडियन प्रीमियर लीग के शुभारंभ समारोह से पहले ही बीसीसीआई के ट्वेंटी-20 मैच के दूसरे सत्र की तारीखें घोषित कर दी गईं, जो 10 अप्रैल 2009 से 29 मई 2009 हैं।
आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के प्रारुप में कोई बदलाव नहीं होगा। आईपीएल का प्रथम चरण 18 अप्रैल से प्रारंभ होकर 1 जून को समाप्त होगा।