आईसीएल से जुड सकते हैं 14 बांग्लादेशी

रविवार, 14 सितम्बर 2008 (19:03 IST)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर समेत 14 क्रिकेटरों के विद्रोही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के साथ जल्द ही जुड़ने की संभावना है।

स्थानीय अखबार 'प्रथम आलो' में आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इन क्रिकेटरों ने हालाँकि अभी तक आईसीएल के साथ करार पर दस्तखत नहीं किए हैं, लेकिन इस दिशा में उनकी बातचीत अंतिम चरण में चल रही है।

अखबार के अनुसार आईसीएल के साथ जुडने वाले प्रमुख क्रिकेटरों में 36 वर्षीय बशर के अलावा मोहम्मद रफीक, आलोक कपाली, शहरयार नफीस, आफताब अहमद, फरहद रजा और धीमान घोष जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। कम से कम 14 बांग्लादेशी क्रिकेटरों की आईसीएल के साथ बातचीत चल रही है।

इनमें से तीन खिलाडी कपाली, रजा और धीमान ने तो गत सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सिरीज में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व भी किया था। केवल दो को छोड़कर बाकी खिलाड़ी भी कभी न कभी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट अथवा वनडे मैच खेल चुके हैं।

लेकिन आईसीएल के साथ जुड़ने के बाद इन क्रिकेटरों के लिए बांग्लादेश की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दरवाजे बंद हो जाएँगे। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीएल को मान्यता देने से इनकार करते हुए उसमें हिस्सा लेने वाले क्रिकेटरों पर अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने से रोक दिया है।

बहरहाल बांग्लादेशी अखबार के मुताबिक आईसीएल ने इन क्रिकेटरों के लिए ढाका वैरियर्स नाम की एक अलग टीम बनाने का फैसला भी कर लिया है।

लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उसने इस पूरे प्रकरण से अनभिज्ञता जताई। बीसीबी के प्रवक्ता अहमद सजादुल आलम ने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा होता है तो हम इस पर उचित जवाब देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें