पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए वकील शान गुल ने बोर्ड के चार कर्मचारियों को नोटिस भेजकर आईसीसी का वह पैसा लौटाने को कहा है जो चैम्पियंस ट्राफी की तैयारियों के लिए उनके खाते में जमा किया गया था।
गुल ने जाकिर खान, सुभान अहमद, आरिफ और एहसान हामिद मलिक को नोटिस भेजे हैं। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ये चारों कर्मचारी और दो पूर्व अधिकारी शफकत नगमी और नदीम अकरम को चैम्पियंस ट्राफी सचिवालय में उनकी सेवाओं के लिए एक करोड़ 56 लाख रुपए दिए गए थे।
उन्होंने कहा कि यह पैसा उनके निजी खातों में सीधे जमा हुआ था। जाकिर (निदेशक क्रिकेट संचालन अंतरराष्ट्रीय), सुभान (प्रबंधक क्रिकेट संचालन), आरिफ (वित्त प्रबंधक) और हामिद (मार्केटिंग प्रबंधक) को नोटिस भेजे गए हैं।
उनसे पूछा गया है कि उन्होंने आईसीसी से सीधे पैसा कैसे ले लिया जबकि उस समय वे बोर्ड से तनख्वाह पा रहे थे। सूत्र ने बताया कि नगमी और अकरम को भी नोटिस भेजे गए हैं।